छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। ओड़गी थाना क्षेत्र के पालकेवरा ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं।
घायलों का उपचार सोनहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है और उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, मृतक युवक और महिलाएं ग्राम सचिव के साथ पेड़ के नीचे बैठकर महतारी वंदन योजना की पूर्ण राशि नहीं मिलने सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और युवक की मौत हो गई, वहीं दो महिलाएं झुलस गईं।

Author: Deepak Mittal
