शैलेश शर्मा 9406308437 नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
रायगढ़, 13 सितंबर 2025 – खरसिया ठुसेकेला में हुए चारहरे परिवार की निर्मम हत्या का पुलिस ने महज़ 48 घंटे में खुलासा किया है। मृतक बुधराम उरांव (42), उनकी पत्नी सहोद्रा (37) और दोनों बच्चों अरविंद (12) और शिवांगी (5) की हत्या का कारण चरित्र शंका और जमीन बेचने से इंकार सामने आया है।
जांच में पुलिस को पता चला कि पड़ोसी लकेश्वर पटैल और एक नाबालिग ने योजना बनाकर बुधराम और उसके परिवार की हत्या की। आरोपी ने कबूल किया कि वह बुधराम की बाड़ी जमीन खरीदना चाहता था, लेकिन बुधराम ने इंकार कर दिया। इसी रंजिश के चलते 9 सितंबर की रात आरोपी और नाबालिग ने बुधराम और उसकी पत्नी व बच्चों को सोते हुए धारदार हथियारों से मार डाला, फिर शवों को घर के बाहर खाद में दफनाने का प्रयास किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर आरोपियों से पूरी घटना का री-क्रिएशन कराया और मौके से तंगिया, रॉड, फावड़ा, कपड़े आदि महत्वपूर्ण साक्ष्य जप्त किए।
गिरफ्तार आरोपी:
-
लकेश्वर पटैल, पिता बंशी लाल, 32 वर्ष, निवासी राजीवनगर ठुसेकेला
-
नाबालिग, विधि के साथ संघर्षरत
पुलिस ने दोनों को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में डर और दहशत फैला दी है।

Author: Deepak Mittal
