रायपुर, 13 सितम्बर 2025 – उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने नवा रायपुर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय योजनाओं की कड़ी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर योजना का असर धरातल पर दिखना चाहिए और सभी कार्य समय-सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न हों।
बैठक में गौधाम योजना, अटल परिसरों और नालंदा परिसरों के निर्माण की प्रगति, नगरीय निकायों में स्ट्रीट लाइटिंग और दीपावली तक प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उप मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि कर्मचारियों को समय पर वेतन मिले और किसी प्रकार की विलंब स्थिति न बने।
विशेष रूप से ‘वीमेन फॉर ट्री’ अभियान पर ध्यान दिया गया, जिसके तहत 27 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से नगरीय निकायों में 1.66 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। अब तक 1.33 लाख पौधे लगाए जा चुके हैं और शेष 20 प्रतिशत पौधरोपण सितंबर के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। पौधों की सुरक्षा और देखभाल 1701 महिला समूहों को सौंपी गई है।
इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने स्वीकृत जल प्रदाय परियोजनाओं, एसटीपी निर्माण और केंद्र प्रवर्तित योजनाओं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना की समय पर पूर्णता पर भी कड़ा फोकस किया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि लोगों तक योजनाओं के लाभ समय पर पहुंचे और हर कार्य में पारदर्शिता रहे।

Author: Deepak Mittal
