गणेश उत्सव समिति (स्कूलपारा), ठेमाबुजुर्ग रात्रिकालीन कार्यक्रम आयोजित करेगी

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्लीराजहरा। गणेश उत्सव समिति (स्कूलपारा), ठेमाबुजुर्ग द्वारा 07 सितंबर 2025 (रविवार) को रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम “मोर माटी के शौधी खुशबू” आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम ठेमाबुजुर्ग के स्कूलपारा में आयोजित होगा और छत्तीसगढ़ी लोकसंस्कृति  गीत, नृत्य तथा लोक नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से माटी और परंपराओं की खुशबू को आगे लाने का प्रयास करेगा।


समिति का कहना है कि यह आयोजन समुदायिक एकता बढ़ाने तथा स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से रखा गया है।

आसपास के गांवों व नागरिकों से समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने और आयोजन का सहयोग करने का अनुरोध किया गया है। आयोजकों ने कहा है कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा नियमों व समारोह संयम का पालन अनिवार्य रहेगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment