नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर GST में सुधार का ऐलान किया था, और अब वो सपना जल्द हकीकत बनने वाला है। सरकार ने जीएसटी स्लैब में बड़े बदलावों की तैयारी कर ली है, जिसमें टेक्सटाइल और फूड प्रोडक्ट्स समेत कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स दरें कम होने वाली हैं।
🛍️ क्या-क्या होगा सस्ता?
-
कपड़े, खासकर 5% टैक्स स्लैब में लाने का प्रस्ताव।
-
खाद्य पदार्थों को भी 5% स्लैब में शामिल किया जा सकता है।
-
सैलून और ब्यूटी पार्लर जैसी सेवाओं पर भी जीएसटी कम होने की संभावना।
-
सीमेंट पर 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव, जिससे कंस्ट्रक्शन सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी।
-
टर्म इंश्योरेंस और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी खत्म हो सकता है।
🎯 कब होगा लागू?
GST काउंसिल की अगली बैठक 3-4 सितंबर को होने वाली है, जहां इन प्रस्तावों पर चर्चा के बाद बदलावों को हरी झंडी मिल सकती है। सरकार का लक्ष्य है कि दशहरा-दिवाली से पहले ये राहत आम जनता तक पहुंच जाए।
💰 क्या होगा असर?
हालांकि इस बदलाव से केंद्र और राज्य दोनों को करीब 40,000 करोड़ रुपये के राजस्व नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आम आदमी को टैक्स का बोझ कम करके खर्चे में राहत देना सरकार की प्राथमिकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि अगली पीढ़ी के GST सुधारों से टैक्स सिस्टम और भी सरल और उपभोक्ता हितैषी बनेगा। यह दिवाली देशवासियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित हो सकता है।

Author: Deepak Mittal
