दिग्गज अभिनेता रजा मुराद का 74 साल की उम्र में निधन? सच्चाई जानकर उड़ा जाएंगे होश, पुलिस कर रही हैं जांच!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

खाली आदमी कुछ किया कर.. कपड़े उधेड़कर सिया कर.. ये कहावत उस शख्स पर बिल्कुस सही बैठती है जिसने 74 साल के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद के निधन की अफवाह उड़ाई है।

काफी टाइम से ये खबर चल रही है और अभिनेता ने इसको लेकर सख्त कदम उठाया है। जी हां, रजा मुराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि कोई उनकी निधन की अफवाह उड़ा रहा है जबकि वो पूरी तरह ठीक हैं।

रजा मुराद इस अफवाह से काफी दुखी हैं और उनका कहना है ये बात वो अनदेखा नहीं करने वाले हैं। खुले तौर पर उनका कहना है कि साइबर सुरक्षा में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

मैं जिंदा हूं..

रजा मुराद की मानें को मौत की अफवाहों के बाद लोगों के लगातार कॉल आ रहे हैं।

इन खबरों को लेकर लोगों के स्क्रीनशॉट्स आ रहे हैं। एएनआई से बात करते हुए रजा मुराद ने नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि ये मैं जिंदा हूं। रजा मुराद बोले, ”सभी लोगों को यह बताते-बताते मेरा गला, जीभ और होंठ सूख चुके हैं कि मैं जिंदा हूं। यह झूठी खबर हर जगह फैल गई है। हर जगह से मेरे पास कॉल और मैसेजेस आ रहे हैं। लोग मुझे पोस्ट की स्क्रीनशॉट भी भेज रहे हैं।” रजा मुराद का ये बयान अब चर्चा में है।

एफआईआर दर्ज

पुलिस में शिकायत को लेकर अभिनेता का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। ये अफवाह किसने फैलाई है इसको लेकर पुलिस सख्ती से जांच कर रही है। अभिनेता का कहना है कि किसी के लिए इस तरह की खबरों के उड़ाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है, ये सब बंद होना चाहिए। गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं हुआ है कि किसी अभिनेता के निधन की झूठी खबर सामने आई है। इसके पहले भी कई लोगों के साथ ऐसा हो चुका है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

January 2026
S M T W T F S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031

Leave a Comment