रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय कैबिनेट के तीन नए मंत्रियों के लिए स्टेट गैरेज में गाड़ियों की साफ-सफाई का काम शुरू हो चुका है। इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाएं भी जोर पकड़ रही हैं और कहा जा रहा है कि बुधवार को मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
राज्यपाल रमेन डेका मंगलवार को रायपुर के भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर कहा, “कुछ होने वाला है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।” उनके इस बयान को एक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है कि बुधवार को बड़ा ऐलान हो सकता है।
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 11 बजे नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की संभावना भी चर्चा में है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के 21 अगस्त को विदेश दौरे से पहले यह विस्तार होने की संभावना जताई जा रही है।
हालांकि अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राजनीतिक हलचल और तैयारियां तेजी से बढ़ रही हैं।

Author: Deepak Mittal
