स्वयंसेवा से जनसेवा…… बीजादूतीर स्वयंसेवक हुए सम्मानित

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
मो 6263448923

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीजादुतीर स्वयंसेवक हुए सम्मानित*

बीजापुर 26 जनवरी 2024/जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व के अवसर पर बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ समन्वय से मिशन वात्सल्य की नुक्कड़ झांकी प्रदर्शित की गई जिसमे बाल विवाह, बाल श्रम, कन्या भ्रूण हत्या एवम नशामुक्ति के विषय को प्रदर्शित कर बदहाल जीवन से खुशहाल जीवन के लिए बाल संरक्षण एवं बालकों के लिए शिक्षा के महत्व को प्रदर्शित किया गया । नुक्कड़ के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को बाल संरक्षण तथा बच्चों के अधिकार के संबंध में बिजादुतिर स्वयंसेवकों के द्वारा जागरूक किया गया l एवं नुक्कड़ के माध्यम से झांकी द्वारा स्वयंसेवकों के इस प्रयास ने जिले मे तृतीय स्थान प्राप्त किया है l
कार्यक्रम के दौरान जिले में स्वयंसेवा के क्षेत्र में बीजादूतीर स्वयंसेवकों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों मे निरंतर बाल विकास , स्वस्थ किशोरावस्था , सुरक्षित मातृत्व पोषण में विवधता एवम मानसिक स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में लोगो को समय समय पर जागरूक किया जा रहा है तथा विभागीय योजनाओ से ग्रामीणों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिले के विकास मे भागीदार तथा लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया । जिसमे मनीषा कूरचूट्टी , रंजीता कश्यप , बासमती मोरया एवम पूजा काका को माननीय मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया । तथा जिले के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत सभी स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाए दी गई ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *