“सड़क सुरक्षा या नया मज़ाक? दल्ली राजहरा में ₹10 में हेलमेट किराए का धंधा, नियमों की धज्जियां उड़ाने का नया हथकंडा”

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दल्ली राजहरा – जिला प्रशासन की सख़्ती से बचने का नया और चौंकाने वाला तरीका दल्लीराजहरा शहर में देखने को मिल रहा है। अब पेट्रोल पंप और देसी शराब दुकानों के सामने खुलेआम चलते फिरते हेलमेट किराए पर मिलने लगे हैं। केवल ₹10 देकर 5 मिनट के लिए हेलमेट लीजिए, पुलिस की चेकिंग पार करिए और फिर हेलमेट लौटाकर मज़े से निकल जाइए। हेलमेट की चलती फिरती दुकान चल रही है,,

यह ‘हेलमेट ऑन रेंट’ स्कीम ने सड़क सुरक्षा के असली मकसद पर सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब दुकान के सामने हेलमेट की यह ‘इंस्टेंट सर्विस’ न सिर्फ ट्रैफिक नियमों की खिल्ली उड़ा रही है, बल्कि सड़क हादसों को न्योता देने जैसा है। दोपहिया वाहन चालक और शराब प्रेमी इस जुगाड़ से नियमों की आंख में धूल झोंक रहे हैं।

दल्लीराजहरा की जनता में चर्चा है कि यह “तू डाल-डाल, मैं पात-पात” वाला खेल प्रशासन के आदेशों को खोखला बना रहा है। वहीं, प्रशासन के लिए यह स्थिति बड़ी चुनौती बन चुकी है, क्योंकि हेलमेट पहनने की अनिवार्यता को इस तरह का ‘किराए का कॉमेडी शो’ सड़क सुरक्षा के मकसद को बेमानी बना रहा है।

दल्लीराजहरा शहर के स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने तत्काल इस पर रोक नहीं लगाई, तो नियम केवल कागज़ों और चालान भरने तक सीमित रह जाएंगे, जबकि असली सड़क सुरक्षा मज़ाक बनकर रह जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment