अब नहीं खुलेगी शराब की नई दुकान….कोचिया प्रथा पर सरकार उठाएगी सख्त कदम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

Sign in

होम

छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय

अंतर्राष्ट्रीय

खेल

व्यापार

मनोरंजन

खानपान/सेहत

संपादकीय

हमारे बारे में

संपर्क

 

 

Home छत्तीसगढ़ अब नहीं खुलेगी शराब की नई दुकान….कोचिया प्रथा पर सरकार उठाएगी सख्त…

छत्तीसगढ़

अब नहीं खुलेगी शराब की नई दुकान….कोचिया प्रथा पर सरकार उठाएगी सख्त कदम

By admin – January 25, 2024 42

 

 

छत्तीसगढ़ में अब शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी. छत्तीसगढ़ सराकार शराब कोचिया प्रथा और अवैध शराब को लेकर कठोर कदम उठाएगी. इतना ही नहीं, सरकार शराब संचालय को लेकर भी व्यवस्था में बदलाव कर सकती है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 24 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में इस पर मुहर लगा दी. 24 जनवरी को मंत्रालय महानदी भवन में देर रात तक चली कैबिनेट बैठक में विष्णुदेव साय सरकार ने कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई. बैठक में छत्तीसगढ़ के षष्ठम् विधानसभा के द्वितीय सत्र फरवरी-मार्च 2024 के लिए राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप का अनुमोदन किया गया.

 

तृतीय अनुपूरक अनुमान वर्ष 2023-2024 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. बजट अनुमान वर्ष 2024-25 का विधानसभा में उपस्थापन के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. छत्तीसगढ़ आबकारी नीति वित्तीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया गया है. इसमें फैसला लिया गया है कि कोई भी नई मदिरा दुकान नहीं खोली जाएगी. छत्तीसगढ़ सिविल न्यायालय (संशोधन) विधेयक-2024 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया है.

 

यह भी हुए फैसले

संशोधन में जिला न्यायाधीश को प्रधान जिला न्यायाधीश और अपर जिला न्यायाधीश को जिला न्यायाधीश करने का प्रावधान रखा गया है. व्यवहार न्यायाधीश प्रथम वर्ग को व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ श्रेणी तथा व्यवहार न्यायाधीश द्वितीय वर्ग को व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ श्रेणी तथा जिला न्यायालय को प्रधान जिला न्यायालय से प्रतिस्थापित करने का प्रावधान रखा गया है. उच्च न्यायालय बिलासपुर में ज्वाईंट रजिस्ट्रार (एम) के 5 पद आकस्मिकता निधि से सृजित करने का निर्णय लिया गया है.

 

आज जिलों को करोड़ों की सौगात देंगे सीएम साय

सीएम विष्णुदेव साय 25 जनवरी को कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. वे रायपुर, बेमेतरा जगदलपुर जिलों के दौरे करेंगे. वे जिलों को करोड़ों की सौगात देंगे. जानकारी के अनुसार, वे सुबह 10.45 बजे पर पहुना से गोदावरी सेवा सदन के लिए रवाना होंगे. 11 बजे रायपुर के गोदावरी सेवा सदन में आयोजित नमो- नव मतदाता सम्मेलन में शामिल होंगे. 12.20 बजे पर श्रीमद् भागवत कथा सुनने हनुमान मंदिर मैदान पहुचेंगे. दोपहर 1 बजे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से बेमेतरा के लिए रवाना होंगे. 1.30 बजे पर जूनी सरोवर मेला स्थल में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान जूनी मेला पहुचेंगे. दोपहर 2.25 बजे बेमेतरा से जगदलपुर के लिए रवाना हो

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *