दल्लीराजहरा,,डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ठोरीठेमा वन परिसर के कक्ष क्रमांक आरएफ-122 में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शिकार में लिप्त 3 शिकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5 पनडुब्बा पक्षी (Spotted dove), 03 हरियल पक्षी (Yellow footed green pigeon), 01 बाज (Black winged kite), 02 जंगल गिलहरी (Jungle palm squirrel), 01 लावा पक्षी (Common quail) बरामद किए गए हैं। ये सभी संरक्षित वन्यजीवों की श्रेणी में आते हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में –हैलमल ग्राम मथेना निवासी. विजय कुमार ग्राम मथेना निवासी ईशांत कुमार शामिल हैं।
वन विभाग ने इनके विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और विधिवत कार्रवाई जारी है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में बालोद जेल भेजा गया है। आरोपियों के पास से एक एयर गन टेलीस्कोपिक और एक एयर गन .22 बोर भी जब्त की गई है।
दो दिन पहले भी पकड़े गए थे शिकारी
इससे पहले दो दिन पूर्व डौंडी के ही जंगल क्षेत्र से दो अन्य शिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास से कई वन्य जीवों के अवशेष और शिकार में उपयोग किए जाने वाले औजार बरामद हुए थे। लगातार हो रही कार्रवाइयों से वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग की सक्रियता स्पष्ट नजर आ रही है।
जिला वनमंडाधिकारी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि वन्यजीवों की सुरक्षा और अवैध शिकार की रोकथाम के लिए विशेष गश्त और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है, जिससे शिकारियों पर प्रभावी कार्रवाई संभव हो रही है।
संवेदनशील वन क्षेत्र में हो रहे अवैध शिकार की यह घटनाएं वन्यजीव संरक्षण पर गंभीर खतरा हैं। वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की शिकार गतिविधि की सूचना तत्काल विभाग को दें ताकि समय पर सख्त कदम उठाया जा सके।

Author: Deepak Mittal
