CMHO को फ़ोन कर दिए त्वरित ईलाज के निर्देश
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने मानवीयता और संवेदनशीलता का परिचय दिया है। रायपुर से अपने निवास वीरपुर लौटते समय उन्होंने सड़क हादसे में घायल दो युवकों को खुद के वाहन से अस्पताल पहुंचवाया।
घटना कोरबा जिले के सुतर्रा मोड़ के पास की है, जहां मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का काफिला गुजर रहा था। सड़क पर घायल अवस्था में दो युवक और उनकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक देख मंत्री ने तुरंत काफिला रुकवाया।
खुद जाकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और बिना देर किए उन्हें अपने वाहन से कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
इतना ही नहीं, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कोरबा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर दोनों युवकों को त्वरित और समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। उनकी इस त्वरित और मानवीय पहल की हर तरफ सराहना हो रही है। स्थानीय लोगों ने मंत्री के इस कदम को जनप्रतिनिधि के कर्तव्य और संवेदनशीलता का बेहतरीन उदाहरण बताया है।
