पुलिया नहीं होने से प्रतिदिन जान जोखिम में डालते हैं
बस्ती के लोगो ने चेतावनी दी है कि पुलिया निर्माण की दिशा में ठोस पहल नही हुई तो वे नदी में बैठ कर आंदोलन करेगें
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले के पिपलोदा विकासखंड के ग्राम नांदलेटा की कालबेलिया बस्ती के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर राधा महंत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बस्ती के लोगो ने चेतावनी दी है कि पुलिया निर्माण की दिशा में ठोस पहल नही हुई तो वे नदी में बैठ कर आंदोलन करने पर मजबूर होगें।
ग्रामीणों ने बताया कि नदी पर पुल न होने से उन्हें रोजमर्रा की गतिविधियों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बस्ती मुख्य ग्राम से अलग है और दोनों के बीच मलेनी नदी बहती है। इस नदी पर कोई पुल नहीं है, जिस कारण बच्चों को स्कूल जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने और अन्य जरूरतों के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। वर्षा ऋतु में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। तेज बहाव के कारण बस्ती का संपर्क पूरी तरह कट जाता है। हाल ही में एक हृदयविदारक घटना में एक महिला नदी पार करते समय बह गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। यह घटना पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत पीड़ादायक रही।
भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो
ग्रामीणों ने मांग की कि नदी पर पुल का निर्माण शीघ्र कराया जाए ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो और बस्ती के लोग सुरक्षित जीवन जी सकें। डिप्टी कलेक्टर राधा महंत ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि ज्ञापन को संबंधित अधिकारियों को भेजा जाएगा और शासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व सरपंच इन्द्रजीतसिंह सिसोदिया, पंच भानूप्रतापसिंह, बापू नाथ ,
चेना नाथ ,पप्पूनाथ ,कवरुनाथ,राजू टेलर ,रतननाथ ,छगननाथ,नंदनाथू ,कारु ,कल्लानाथ,कारु नाथ ,सुरेश ,कामू धन्ना,नारू ,किशोर ,दादू फुंदानाथ प्रभुनाथ प्रकाश देव बल्लनाथु भमरलाल आदि उपस्थित थे।
