टेलीग्राम या अन्य सोशल मीडिया पर लोन ऐप के विज्ञापन पर न करे विश्वास
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।
आजकल सायबर फ्रॉडस्टर द्वारा ऑनलाइन लोन ऐप के माध्यम से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले दिनों में कई शिकायतें सायबर सेल को मिली है। ऑनलाइन लोन ऐप फ्रॉड एवं इससे बचने के तरीकों के बारे में आज एडवाइजरी रतलाम पुलिस द्वारा जारी की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp, YouTube, ShareChat आदि पर कई विज्ञापन आते हैं, जो तुरंत लोन देने का दावा करते हैं। अगर आप ऐसे ऐप्स डाउनलोड करते है, तो इस प्रकार के एप्लीकेशन आपके फोन के मीडिया, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स एवं मैसेजेस आदि का एक्सेस लेकर साइबर अपराधी आपके फोटो और फोन कॉन्टैक्ट लिस्ट चोरी कर लेते हैं।
साइबर अपराध कैसे करते हैं-
लोन के नाम पर कुछ अमाउंट आपके खाते में डालकर लोन की किश्त की तारीख से पहले ही अज्ञात WhatsApp नंबरों से संपर्क कर लोन पर मनमाना इंटरेस्ट लगाकर पैसे की मांग करते जाते है। पैसे डालने के बाद भी और अधिक पैसे की मांग लगातार की जाएगी नहीं देने पर आपके फोन से चुराए गए फोटोस को एडिट कर के अश्लील फोटो बनाकर आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने की धमकी दी जाती है।
ऐसे मामलों में सावधानी बरतें:-
आमजन को तुरंत लोन देने वाले ऐप्स से सावधान रहना चाहिए।
अज्ञात WhatsApp नंबरों से संपर्क होने पर उस अकाउंट को रिपोर्ट करें।
सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों पर भरोसा न करें और न ही डाउनलोड करें।
लोन के नाम पर ब्लैकमेल करने पर किसी को भी अमाउंट ट्रांसफर न करे।
साइबर अपराध की शिकायत के लिए संपर्क करें:-
फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1930
वेबसाइट: cybercrime.gov.in
साइबर हेल्पलाइन रतलाम: 7049127420
