ताजा खबर
हाईकोर्ट का सख्त रुख , बिना मान्यता चल रहे नर्सरी स्कूलों पर फटकार, कहा- ‘पानठेला वाले भी स्कूल खोल लेंगे’ श्रावण के अंतिम सोमवार केदार द्वीप में विधिवत रूद्राभिषेक पूजन सम्पन्न जिला कोषालय अधिकारी के अभद्र व्यवहार से अधिकारी-कर्मचारी परेशान, आम जनता भी हो रहे प्रभावित लापता लाली प्रकरण में न्याय मिलने पर सदा ज्योति वेलफेयर सोसाइटी एवं अखंड ब्राह्मण समाज सेवा समिति ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल सहित पूरी टीम को दी बधाई बिलासपुर सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग ने रचा इतिहास 4000 मरीजों का ऑपरेशन ‘‘बने खाबो, बने रहिबो’’: खाद्य सामाग्रियों का नमूना जांच हेतु भेजा गया रायपुर

सायबर सिक्योरिटी एडवाइजरी- ऑनलाइन लोन ऐप फ्रॉड से हो जाए सावधान

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

टेलीग्राम या अन्य सोशल मीडिया पर लोन ऐप के विज्ञापन पर न करे विश्वास

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम सायबर ठगी के नए नए तरीकों से लोगों को ठगने के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत रतलाम जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्ग दर्शन में सायबर क्राइम सेल रतलाम टीम द्वारा आम लोगो को सायबर ठगी ने नए नए तरीकों के प्रति आम लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से सायबर फ्रॉड के तरीके और उनसे बचने के उपाय के बारे में समय समय पर एडवाइजरी जारी की जा रही है।

आजकल सायबर फ्रॉडस्टर द्वारा ऑनलाइन लोन ऐप के माध्यम से ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। पिछले दिनों में कई शिकायतें सायबर सेल को मिली है। ऑनलाइन लोन ऐप फ्रॉड एवं इससे बचने के तरीकों के बारे में आज एडवाइजरी रतलाम पुलिस द्वारा जारी की जा रही है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp, YouTube, ShareChat आदि पर कई विज्ञापन आते हैं, जो तुरंत लोन देने का दावा करते हैं। अगर आप ऐसे ऐप्स डाउनलोड करते है, तो इस प्रकार के एप्लीकेशन आपके फोन के मीडिया, गैलरी, कॉन्टैक्ट्स एवं मैसेजेस आदि का एक्सेस लेकर साइबर अपराधी आपके फोटो और फोन कॉन्टैक्ट लिस्ट चोरी कर लेते हैं।

साइबर अपराध कैसे करते हैं-

लोन के नाम पर कुछ अमाउंट आपके खाते में डालकर लोन की किश्त की तारीख से पहले ही अज्ञात WhatsApp नंबरों से संपर्क कर लोन पर मनमाना इंटरेस्ट लगाकर पैसे की मांग करते जाते है। पैसे डालने के बाद भी और अधिक पैसे की मांग लगातार की जाएगी नहीं देने पर आपके फोन से चुराए गए फोटोस को एडिट कर के अश्लील फोटो बनाकर आपके रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजने की धमकी दी जाती है।

ऐसे मामलों में सावधानी बरतें:-

आमजन को तुरंत लोन देने वाले ऐप्स से सावधान रहना चाहिए।

अज्ञात WhatsApp नंबरों से संपर्क होने पर उस अकाउंट को रिपोर्ट करें।

सोशल मीडिया पर आने वाले फर्जी लोन ऐप्स के विज्ञापनों पर भरोसा न करें और न ही डाउनलोड करें।

लोन के नाम पर ब्लैकमेल करने पर किसी को भी अमाउंट ट्रांसफर न करे।

साइबर अपराध की शिकायत के लिए संपर्क करें:-

फ्री हेल्पलाइन नंबर: 1930

वेबसाइट: cybercrime.gov.in

साइबर हेल्पलाइन रतलाम: 7049127420

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *