आगामी त्योहार व विश्व आदिवासी दिवस को लेकर एसपी अमित कुमार ने किया पैदल निरीक्षण

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

व्यवस्थाओं का लिया जायजा, व्यापारियों और आमजन से संवाद कर जानी समस्याएं

रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट

रतलाम में आगामी रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) एक ही दिन होने के मद्देनजर शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने शनिवार को शहर के मुख्य बाजारों और संभावित जुलूस मार्गों का पैदल निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने बाजना बस स्टैंड से लेकर पोलो ग्राउंड तक निकलने वाले विश्व आदिवासी दिवस के जुलूस मार्ग का बारीकी से मुआयना किया। यह मार्ग लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, तोपखाना, रानीजी का मंदिर, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, हाथीखाना, छत्रीपुल होते हुए पोलो ग्राउंड तक जाएगा। एसपी ने पूरे मार्ग की स्थिति देखी और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसपी अमित कुमार ने रास्ते में मिलने वाले व्यापारियों, दुकानदारों और आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने। उन्होंने पूछा कि क्या किसी प्रकार की असुविधा या शांति भंग करने वाली गतिविधियाँ तो नहीं हो रही हैं।

निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, थाना प्रभारी डीडी नगर मनीष डावर, थाना प्रभारी माणक चौक अनुराग यादव, सूबेदार अनोखीलाल परमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *