संगठन सृजन के तहत कांग्रेस भवन मुंगेली में बैठक आहूत..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

मुंगेली – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में संगठनात्मक मजबूती के लिए लिए मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन कर विस्तार किया जाना है इसी कडी में मुंगेली के कांग्रेस भवन में भी बैठक आहुत की गई । जिसमें शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में बडी संख्या में शहर कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।


इस अवसर पर मुंगेली शहर प्रभारी माया रानी सिंह, शहर जोन 01 और 02 के प्रभारी हेमेंद्र गोस्वामी,रोहित शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे ।

इस दौरान शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा ने कहा कि पुरे प्रदेश में मंडल एवं सेक्टर कमेटियों का पुर्नगठन किया जा रहा है ताकि पार्टी को मजबूती प्रदान की जा सके ।

इसी कडी मेें मुंगेली शहर के जोन सेक्टर बूथ अध्यक्षो, प्रभारियों की नियुक्ति के लिए कार्यकर्ताओं से राय सुमारी की गई ।

बैठक के दौरान संजीत बनर्जी, चंद्रभान बारमते,श्याम जायसवाल, दिलीप बंजारा,संजय यादव,अरविंद वैष्णव, अभिलाष सिंह,दीपक गुप्ता, नवनीत शुक्ला,उर्मिला यादव,नूरजहां,ललिता सोनी,मंजू शर्मा,निधि पौराणिक, रूपा,ममता श्रीवास्तव,साधना वर्मा, श्वेता पाठक हेमिन मंगेश्कर, नीरज यादव,जय सोनी,अजय साहू, अनिता विश्वकर्मा, वशीउल्लाह शेख,रमेश सिंह, दादू मल्लाह, सूरज मंगलानी,नौसाद खान,शिवम जायसवाल ,वैभव ताम्रकार,सतीश तंबोली, आशाराम कुर्रे, डॉ जी पी पहारे,आदी केश्रवानी,श्री निवास,इंद्रजीत कुर्रे,विनोद कुमार पाटले,राजेश सोनी,रियाज खान ,राखी स्वतंत्र तिवारी,टीपू खान, अश्वनी रॉय, राम तलरेजा इतवारी गेंदले उपस्थित रहें ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment