निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-कलेक्टर मुंगेली श्री कुंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में आज नगर पंचायत सरगांव में गौवंश की सुरक्षा व दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु नगर पंचायत सरगांव व थाना सरगांव की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग, नगर के मुख्य मार्ग, बस स्टैंड आदि अत्यधिक आवाजाही वाले मार्गों जंहा गौवंश का जमावड़ा रहता है जिससे आये दिन दुर्घटनाओं में राहगीरों के साथ साथ गौ वंश भी घायल हो रहे है ऐसे में सुरक्षा दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत सरगांव सीएमओ श्री घनश्याम शर्मा व थाना सरगांव के टीआई श्री संतोष शर्मा सहित टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सराहनीय कार्य किया।

बस स्टैंड परिसर से तकरीबन 12-15-गौ वंश को सुरक्षित रूप से वाहन में ले जाकर गौठान पहुंचाया गया। वन्ही अन्य गौ वंश की सुरक्षा हेतु गले मे बेल्ट बांधा गया और नगर के सक्रिय गौ रक्षकों के सुपुर्द सेवा हेतु सौंपा गया। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से मुख्य मार्गो में गौ वंश के सड़क में जमावड़े के चलते आम नागरिकों को परेशानियों का सामना तो करना पड़ ही रहा था।
साथ ही तेज वाहनों की चपेट में आने से गौ वंश भी दुर्घटना के शिकार हो रहे थे जिसपे त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासन से नगर पंचायत व थाना सरगांव द्वारा गौ वंश की सुरक्षा के साथ साथ आम नागरिकों को भी राहत पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत सीएमओ श्री घनश्याम शर्मा, थाना सरगांव टीआई श्री संतोष शर्मा, नगर पंचायत व थाना स्टॉफ, के साथ ही हाल ही में गठित जय हनुमान गौ सेवा समिति के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
