बाबा रामदेव कल्याण सेवा समिति कर रही कावड़ यात्रियों की निःशुल्क सेवा

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रिपोर्टर: अनिल उपाध्याय
मोबाइल: 9753414558

देवास जिले के खातेगांव स्थित डाक बंगला परिसर में सावन माह के पावन अवसर पर बाबा रामदेव कल्याण सेवा समिति द्वारा कावड़ यात्रियों, बाबा रामदेव के पैदल यात्रियों और परिक्रमा वासियों के लिए निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया है।

समिति द्वारा चाय, पानी, सल्फहर, फल, भोजन एवं विश्राम की व्यवस्था पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से की जा रही है। यह सेवा पिछले 15 वर्षों से लगातार संचालित की जा रही है, जो श्रद्धालुओं के बीच बड़ी श्रद्धा और सराहना का केंद्र बनी हुई है।

संस्था के प्रमुख बालकृष्ण सांखला और उनके मित्र मंडल द्वारा सेवा शिविर में बाबा रामदेव जी की प्रतिमा को विधिपूर्वक विराजित किया गया है। प्रतिदिन सुबह और शाम बाबा की आरती और भोग के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाता है।

इसी सेवा पंडाल में जब  रत्नेश्वर महादेव कावड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु पहुंचे, तो वहां की व्यवस्थाएं देखकर बेहद प्रसन्न हुए। उन्होंने समिति की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सुविधा उन्हें अन्य किसी स्थान पर देखने को नहीं मिली।

इस यात्रा में 200 से अधिक कावड़ यात्री शामिल थे, जिन्होंने नेमावर स्थित नर्मदा तट से पवित्र जल लेकर सिद्धेश्वर महादेव का अभिषेक किया। इसके बाद यात्री काटकुट महादेव मंदिर की ओर रवाना हुए, जहां वे भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment