रायपुर।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने आज, 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रदेशभर में आर्थिक नाकाबंदी का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) पर राजनीतिक दुरुपयोग के आरोपों को लेकर बड़ा संदेश देना चाहती है। लेकिन इस नाकेबंदी को लेकर एक बड़ा झटका पार्टी को चेंबर ऑफ कॉमर्स से मिला है — जिसने इसका खुलकर विरोध कर दिया है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने क्यों किया विरोध?
छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री अजय भसीन ने स्पष्ट कहा है कि उनका संगठन किसी भी प्रकार की आर्थिक नाकेबंदी या बंद का समर्थन नहीं करेगा। उन्होंने कहा:
“देश की आर्थिक व्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है, और ऐसे बंद से व्यापार और आम जनजीवन दोनों पर नकारात्मक असर पड़ता है।”
भूपेश बघेल का तीखा हमला
दिल्ली से लौटे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा:
“ईडी अब एक राजनीतिक विंग की तरह काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ही इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है।”
उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को भी संदेहास्पद बताया और कहा कि “स्वास्थ्य कारण एक दिखावा हो सकता है, असली मामला कुछ और गंभीर लग रहा है।”
प्रमुख बिंदु:
-
कांग्रेस की 12 से 2 बजे तक प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी
-
चेंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन से किया इंकार
-
भूपेश बघेल का ईडी और बीजेपी पर बड़ा आरोप
-
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर उठाए सवाल

Author: Deepak Mittal
