दक्षिण कोरिया में मूसलाधार बारिश से 14 लोगों की मौत, 12 लोग लापता

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दक्षिण कोरिया में भारी बारिश और बाढ़ के चलते 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग लापता हैं। बता दें कि यहां लगातार पांच दिनों से भारी बारिश के कारण भयंकर तबाही मची है। सैकड़ों घर और दुकानें पानी में डूब गए हैं।

सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

दक्षिण कोरिया के आंतरिक एवं सुरक्षा मंत्रालय ने बताया कि बारिश के कारण रविवार को एक मकान के ढह जाने से वहां रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई और सियोल के उत्तर-पूर्व में स्थित गैप्योंग शहर में एक अन्य व्यक्ति उफनती नदी में बह जाने के बाद मृत पाया गया। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी शहर सानचियोंग में रविवार को भारी बारिश के बीच भूस्खलन की घटना, मकान ढहने और अचानक बाढ़ आ जाने के कारण आठ लोग मृत पाए गए जबकि छह अन्य लोग लापता हो गए।

हजारों लोग हुए विस्थापित

मंत्रालय की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गैप्योंग और दक्षिणी शहर ग्वांगजू में छह लोग लापता हैं। पिछले सप्ताह की शुरुआत में एक डूबी हुई कार में तीन लोग मृत पाए गए थे और भारी बारिश के दौरान सियोल के दक्षिण स्थित ओसान में एक ओवरपास की दीवार ढह जाने के बाद मिट्टी तथा कंक्रीट में कार दब गई, जिस पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार सुबह नौ बजे तक लगभग 3,840 लोगों को मजबूरन अपने घरों को खाली करना पड़ा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment