CG: जंगल में जुआ खेलते 3 जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार, ₹74 हजार का सामान जब्त

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

धमतरी। धमतरी जिले की मगरलोड पुलिस ने पेण्ड्रा जंगल बेलोरा जलाशय के पास सार्वजनिक स्थान पर ताश से काट पत्ती जुआ खेलते हुए तीन जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से ₹74,000 से अधिक का सामान जब्त किया गया है। मगरलोड थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पेण्ड्रा जंगल क्षेत्र में जुआ खेल रहे हैं। सूचना की तस्दीक और त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्टाफ ने मौके पर दबिश दी, जहां भावेश जैन (40), वेंकटेश्वर कदम (36) और राकेश गौरंगे (21) को काट पत्ती खेलते हुए पकड़ा गया।
जप्त सामग्री में शामिल हैं:
नकद ₹14,500
तीन मोबाइल फोन, अनुमानित मूल्य ₹4,500
तीन मोटरसाइकिल, अनुमानित मूल्य ₹55,000
52 पत्ती ताश का एक बंडल
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 103/25 के तहत धारा 3(2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम में मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment