छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जिले के एक गांव में तालाब में नहाने गए चार मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चियां और एक बच्चा शामिल हैं। सभी बच्चे अलग-अलग तीन परिवारों से थे, जिनमें भाई-बहन भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
चारों बच्चों की उम्र महज 5 से 8 साल के बीच थी। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Author: Deepak Mittal
