16 जुलाई को होगा मेगा प्लेसमेंट कैंप, 400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

दल्लीराजहरा,जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र बालोद द्वारा 16 जुलाई को एक दिवसीय मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा कुल 435 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में बिलासपुर स्थित जीएसएमआर सोलर प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा फील्ड ऑफिसर के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और आयु सीमा 20 से 35 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों का कार्यक्षेत्र बालोद जिले के गुरूर, गुण्डरदेही, डौण्डी एवं डौण्डीलोहारा सहित अन्य ब्लॉकों में रहेगा।

इसी प्रकार, राजनांदगांव की संसुर श्रुसंति इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा ब्रांच मैनेजर के 33 तथा बिजनेस डेवेलपमेंट ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा अधिकतम स्नातक तक स्वीकार्य होगी, साथ ही अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त, भिलाई की सेफ इंटेलिजेंट सिक्योरिटी सर्विसेस द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (पुरुष) के 200 पदों, सिक्योरिटी गार्ड (अन्य) के 100 पदों, सिक्योरिटी सुपरवाइजर (पुरुष) के 50 पदों और महिला सिक्योरिटी गार्ड के 20 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं अथवा स्नातक तथा संबंधित पदों के लिए दो वर्ष का अनुभव भी अपेक्षित है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है तथा कार्यस्थल रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव रहेगा।

प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की मूल एवं छायाप्रति, रोजगार पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को जिला रोजगार कार्यालय बालोद में उपस्थित होना अनिवार्य है!

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *