ऑपरेशन तलाश” ने लौटाई घरों की रौनक — बालोद पुलिस की पहल से 126 बिछड़े परिवार फिर से जुड़े
“ऑपरेशन तलाश” की बड़ी कामयाबी: बालोद पुलिस ने एक माह में 126 गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाया
दीपक मितल प्रधान संपादक छत्तीसगढ़
बालोद।,जिले में जून माह के दौरान चलाए गए विशेष अभियान “ऑपरेशन तलाश” के तहत बालोद पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। एक माह की अवधि में कुल 126 गुमशुदा व्यक्तियों को ढूंढ निकाला गया, जिनमें 97 महिलाएं एवं 29 पुरुष शामिल हैं। सभी को सकुशल उनके परिजनों को सौंपा गया।
यह अभियान 1 जून से 30 जून 2025 तक पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में संचालित किया गया। जिले के विभिन्न थाना-चौकियों की टीमों ने अथक प्रयास कर यह सराहनीय कार्य अंजाम दिया।
गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश में अधिकतर लोगों को छत्तीसगढ़ राज्य के भीतर से तथा कुछ को अन्य राज्यों से भी बरामद किया गया।
इस दौरान अधिकतर मामलों में गुमशुदगी के पीछे प्रेम प्रसंग, पारिवारिक विवाद, तथा मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं प्रमुख कारण रहे। गुमशुदा सदस्य की वापसी पर परिजनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई। परिजनों ने बालोद पुलिस की तत्परता एवं संवेदनशीलता के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।परिजनों ने जब अपने बिछड़े सदस्य को सामने देखा, तो उनकी आँखें खुशी से भर आईं। कई ने कहा, “जिस उम्मीद को छोड़ चुके थे, बालोद पुलिस ने वही उम्मीद फिर से जगा दी।” पुलिस की इस संवेदनशील पहल के लिए समाज के सभी वर्गों से सराहना मिल रही है।
बालोद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गुम इंसानों की दस्तयाबी हेतु यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि हर लापता व्यक्ति अपने परिजनों तक सकुशल पहुंच सके।
