देशभर में हो रही भारी बारिश के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है। पहाड़ों पर मची तबाही और कुछ मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात के बीच शाह ने सभी को हरसंभव मदद की आश्वासन दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के मद्देनजर गुजरात, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों से बात की। जरूरतमंद लोगों के लिए राज्यों में पर्याप्त संख्या में एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं और आवश्यकता पड़ने पर और भी बल भेजा जाएगा। उन्हें केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।’
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146364
Total views : 8161298