युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा
पीएम मोदी ने अपनी दो दशक पुरानी यात्रा को भी याद किया। उन्होंने कहा, ‘जब मैं पिछली बार आया था, तब से लेकर अब तक 25 साल हो चुके हैं… हमारी दोस्ती और भी मजबूत हुई है। बनारस, पटना, कोलकाता और दिल्ली भले ही भारत के शहर हों, लेकिन यहां की सड़कों के नाम भी हैं। नवरात्रि, महाशिवरात्रि और जन्माष्टमी यहां हर्ष, उल्लास और गर्व के साथ मनाई जाती है। चौताल और भिटक गण यहां खूब फलते-फूलते हैं। मैं यहां कई जाने-पहचाने चेहरों की गर्मजोशी देख सकता हूं। मैं युवा पीढ़ी की चमकीली आंखों में जिज्ञासा देख सकता हूं, जो एक-दूसरे को जानने और साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए उत्सुक हैं। हमारे रिश्ते भूगोल और पीढ़ियों से कहीं आगे तक फैले हुए हैं।
उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन अपना नमक नहीं…
भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं कुछ समय पहले ही गुनगुनाते पक्षियों की इस खूबसूरत भूमि पर आया हूं। मेरा पहला संवाद यहां के भारतीय समुदाय के साथ है। यह पूरी तरह से स्वाभाविक लगता है क्योंकि हम एक परिवार का हिस्सा हैं… त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय की यात्रा साहस से भरी है। आपके पूर्वजों ने जिन परिस्थितियों का सामना किया, उसने सबसे मजबूत आत्माओं को भी तोड़ दिया होगा। लेकिन उन्होंने उम्मीद के साथ कठिनाइयों का सामना किया। उन्होंने समस्याओं का डटकर सामना किया। उन्होंने गंगा और यमुना को पीछे छोड़ दिया, लेकिन अपने दिलों में रामायण को ले गए। उन्होंने अपनी मिट्टी छोड़ी, लेकिन अपना नमक नहीं। वे केवल प्रवासी नहीं थे; वे एक शाश्वत सभ्यता के संदेशवाहक थे। उनके योगदान ने इस देश को सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक रूप से लाभान्वित किया है।
#WATCH | Trinidad and Tobago | Prime Minister Narendra Modi was given a ceremonial welcome upon his arrival in Port of Spain. PM Modi also met the people of the Indian diaspora waiting for him at the Piarco International Airport
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/jLVLu4v6Wo
— ANI (@ANI) July 3, 2025
भारत अवसरों की भूमि है
त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान भारत के बदले परिदृश्य को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, आज का भारत अवसरों की भूमि है। पूर्वजों की जिजीविषा और संघर्षों को याद कर पीएम मोदी ने कहा, इस बात पर जोर दिया कि प्रवासियों के पूर्वजों ने जो कष्ट झेले, वैसी यातनाएं ‘सबसे मजबूत आत्मबल वाले लोगों को भी तोड़ सकती थीं।
#WATCH | Trinidad and Tobago | Prime Minister Narendra Modi was given a Guard of Honour upon his arrival at Trinidad and Tobago
T&T PM Kamla Persad-Bissessar and her entire cabinet welcomed PM Modi. Thirty-eight ministers and four Members of Parliament arrived at Piarco… pic.twitter.com/XU33dc1e2V
— ANI (@ANI) July 3, 2025
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साहित दिखे युवा
पीएम मोदी के आगमन पर त्रिनिदाद और टोबैगो की नागरिक कमला बद्री ने खुशी का इजहार किया। भारतीय मूल की इस नागरिक ने कहा, आज प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और सांस्कृतिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं। त्रिनिदाद और टोबैगो में ईस्ट इंडियन डायस्पोरा के एक सदस्य एड्रियन ने कहा, हम अपने द्वीप पर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए बहुत उत्साहित हैं… हम इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी इसी सामुदायिक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित भी करेंगे।
#WATCH | Port of Spain | On PM Modi's visit to Trinidad and Tobago, Former Permanent Secretary at Trinidad and Tobago's Ministry of Agriculture, Dev Duggal says, "…We are very proud that PM Modi is visiting Trinidad and Tobago. This visit has been anticipated for a long time…… pic.twitter.com/J7BBtIzUje
— ANI (@ANI) July 3, 2025
26 साल बाद कोई भारतीय पीएम त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा पर
त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे पीएम मोदी के दौरे की अहमियत को रेखांकित करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनके अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने किया। भारत की तरफ से यह यात्रा ऐतिहासिक है क्योंकि 26 साल बाद कोई प्रधानमंत्री यहां आया है।
#WATCH | PM Modi tweets, "Bhojpuri Chautaal echoes in Trinidad & Tobago!" pic.twitter.com/HzpLouoEvQ
— ANI (@ANI) July 3, 2025
इस कैरेबियन देश का यूपी-बिहार से खास नाता
विदेश मंत्रालय के मुताबिक इस देश में कुल 13 लाख लोग रहते हैं। इनमें से 45 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत और त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बीच संबंध बहुत मजबूत और खास हैं। यहां रहने वाले 45% लोगों में से ज़्यादातर उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोग हैं। इनमें से अधिकांश लोग भोजपुरी भाषी जिलों जैसे छपरा, आरा, बलिया, सीवान, गोपालगंज, बनारस, आज़मगढ़ से आए हैं।
MEA Spokesperson Randhir Jaiswal tweets, "PM Narendra Modi has arrived in the capital city of Port of Spain in Trinidad & Tobago, to a warm ceremonial welcome & Guard of Honour. In a special gesture, PM was received by PM Kamla Persad-Bissessar and members of her Cabinet &… pic.twitter.com/Eo1tcK9s2l
— ANI (@ANI) July 3, 2025
क्विज के विजेताओं से मिले प्रधानमंत्री
त्रिनिदाद एंड टोबैगो में पीएम मोदी ने ‘भारत को जानो’ क्विज़ के विजेता शंकर रामजतन, निकोलस मराज और विंस महतो से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि इस क्विज़ ने दुनिया भर में व्यापक भागीदारी को बढ़ावा दिया है और भारत के साथ हमारे प्रवासी समुदाय के जुड़ाव को और गहरा किया है।
#WATCH | Trinidad and Tobago | Prime Minister Narendra Modi receives a grand welcome from the Indian Community upon his arrival at the Port of Spain pic.twitter.com/j9oL7TJ0aX
— ANI (@ANI) July 3, 2025
सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पोर्ट ऑफ स्पेन में स्वागत के बाद पीएम मोदी ने कहा, वे प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर, उनकी कैबिनेट के विशिष्ट सदस्यों और सांसदों को हवाई अड्डे पर स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद भारत और त्रिनिदाद एंड टोबेगो के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ घंटों बाद एक सामुदायिक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
PM Modi tweets, "Met youngsters Shankar Ramjattan, Nicholas Maraj and Vince Mahato, who are winners of the Bharat Ko Janiye (Know India) Quiz in Trinidad & Tobago. This Quiz has generated widespread participation across the world and deepened the connect of our diaspora with… pic.twitter.com/b9mbotu9um
— ANI (@ANI) July 3, 2025
पीएम मोदी के आगमन पर भोजपुरी संस्कृति की झलक भी दिखी
सात समंदर पार भारत से हजारों किलोमीटर दूर त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचने के बाद पीएम मोदी के स्वागत में स्थानीय लोक कलाकारों ने भोजपुरी चौताल पेश किया। पीएम मोदी ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल से साझा किया।
#WATCH | Trinidad and Tobago | MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, "India's Prime Minister Narendra Modi has reached the capital of this country, Trinidad and Tobago, on his historic visit. Today, he was welcomed at the airport by the Prime Minister Kamala Prasad Bissessar and… pic.twitter.com/BlZonn39NF
— ANI (@ANI) July 3, 2025
पीएम मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान मिलेगा, मजबूत होगा दोनों देशों का रिश्ता
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने के फैसले पर भी टिप्पणी की। देव दुग्गल ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि त्रिनिदाद और टोबैगो ने प्रधानमंत्री मोदी को सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला किया है। यह बहुत विचार-विमर्श के बाद किया गया है… यह सम्मान दोनों देशों को एक साथ लाएगा। दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। त्रिनिदाद एंड टोबैगो की 50% आबादी भारतीय मूल की है… ऐसे में पीएम मोदी की यह यात्रा दोनों देशों के लिए फायदेमंद है।
कृषि मंत्रालय में पूर्व स्थायी सचिव ने बताई पीएम मोदी के दौरे की अहमियत
प्रधानमंत्री मोदी की त्रिनिदाद एंड टोबैगो यात्रा पर देश के कृषि मंत्रालय में पूर्व स्थायी सचिव रहे देव दुग्गल ने कहा, हमें बहुत गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद एंड टोबैगो की यात्रा कर रहे हैं। इस यात्रा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था।
दुग्गल ने बताया कि वे देश की सरकार में कृषि मंत्रालय में रहे। इसके बाद मंत्री का सलाहकार भी रहा। पिछली बार नरेंद्र मोदी 22 साल पहले त्रिनिदाद आए थे। उस समय वे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि विश्व हिंदू सम्मेलन में भाग लेने आए थे। ऐसे में अब बतौर प्रधानमंत्री मोदी की इस यात्रा का एक अलग महत्व है।
PM Narendra Modi tweets, "At the dinner hosted by Prime Minister Kamla Persad-Bissessar, I presented a replica of the Ram Mandir in Ayodhya and holy water from the Saryu river as well as from the Mahakumbh held in Prayagraj. They symbolise the deep cultural and spiritual bonds… pic.twitter.com/3StxqvRyBk
— ANI (@ANI) July 4, 2025
पीएम मोदी के स्वागत में 38 मंत्री और चार सांसद पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को त्रिनिदाद एंड टोबैगो में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। त्रिनिदाद की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर और उनकी पूरी कैबिनेट ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 38 मंत्री और चार सांसद पहुंचे।
सांस्कृतिक नृत्य-संगीत के बीच पीएम मोदी का स्वागत, प्रवासी भारतीयों से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब त्रिनिदाद एंड टोबैगो की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने पियार्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका इंतजार कर रहे भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात की।
#WATCH | Trinidad and Tobago | Addressing the Indian community, PM Modi says, "I arrived a short while ago in this beautiful land of humming birds. And my very first engagement is with the Indian community here. It feels completely natural as we are a part of one family… The… pic.twitter.com/DxLYKnspmL
— ANI (@ANI) July 4, 2025
पीएम मोदी की पहली यात्रा, राष्ट्रपति के साथ भी बैठक करेंगे
कैरेबियन देश की आधिकारिक यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी पहली बार इस देश के दौरे पर आए हैं। 1999 के बाद प्रधानमंत्री स्तर का यह पहला द्विपक्षीय दौरा है। प्रधानमंत्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टीन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश प्रवास की कड़ी में घाना के बाद आज त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे। देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन के पियार्को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी का स्वागत खुद देश की प्रधानमंत्री ने किया। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी इस कैरेबियन देश के निमंत्रण पर दो दिवसीय दौरा कर रहे हैं। पीएम मोदी 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे।
#WATCH | Trinidad and Tobago | PM Modi addresses a community event at the National Cycling Velodrome, Couva
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/YfDZXsarNY
— ANI (@ANI) July 4, 2025
3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो में रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पहुंचीं त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने गुलदस्ता देकर भारतीय समकक्ष का स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद कुछ बच्चों ने भी उन्हें गुलदस्ते दिए।
