वन विभाग से प्रतिनियुक्ति पर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपी गई सेवाएं
रायपुर। भारतीय वन सेवा के 2016 बैच के अधिकारी मयंक अग्रवाल को राज्य शासन ने प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए सुशासन एवं अभिसरण विभाग में संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसाइटी (CHiPS) का मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

हाल ही में हुए वन विभाग के तबादलों में मयंक अग्रवाल को कोरबा वनमंडल का डीएफओ नियुक्त किया गया था। इससे पूर्व वे बलौदाबाजार और गरियाबंद वनमंडलों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। राज्य शासन ने वन विभाग से उनकी सेवाएं लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपते हुए यह आदेश जारी किया है।
