रायपुर में रातभर झमाझम बारिश, कई डेम-नहर उफान पर; अगले 5 दिन का रेड अलर्ट जारी!

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश का दौर जारी है। लगातार बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और आम जनजीवन पर असर पड़ा है।

रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, सरगुजा, बस्तर सहित कई जिलों में रातभर बारिश होती रही, जिससे कई डेम और नहरों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले पांच दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो सकती है।
खासकर रायपुर और सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर अत्यधिक वर्षा (Heavy to Very Heavy Rainfall) की संभावना है।

जिन जिलों को अलर्ट पर रखा गया है:

  • रायपुरबिलासपुरदुर्गराजनांदगांव

  • कोरियाबलरामपुर-रामानुजगंजसूरजपुर

  • बस्तरदंतेवाड़ा और अन्य क्षेत्र

प्रशासन ने जलाशयों के पास न जाने और सावधानी बरतने की अपील की है।
बारिश की इस तीव्रता को देखते हुए NDRF और जिला आपदा प्रबंधन की टीमें अलर्ट मोड पर रखी गई हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment