रायपुर।
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन है, लेकिन उनके नारायणपुर दौरे को अचानक रद्द कर दिया गया है। अब वे रायपुर में ही सुरक्षा बलों के कमांडर्स से मुलाकात करेंगे। गृह मंत्री का यह प्रवास नक्सलवाद और आंतरिक सुरक्षा को लेकर बेहद अहम माना जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, अपरिहार्य कारणों के चलते यह कार्यक्रम बदला गया है। हालांकि, गृह मंत्री का राज्य में सुरक्षा बलों के अधिकारियों के साथ मंथन जारी रहेगा और वे छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति पर गहन समीक्षा करेंगे।
वाराणसी का अगला पड़ाव
रायपुर में बैठकों के बाद अमित शाह आज वाराणसी के लिए रवाना होंगे, जहां वे 24 जून को आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। इस उच्च स्तरीय बैठक में चार राज्यों के मुख्यमंत्री भाग लेंगे:
-
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
-
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
-
उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
-
मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री मोहन यादव
इसके अलावा मुख्य सचिव, नीति आयोग के सदस्य, अंतरराज्यीय परिषद के प्रतिनिधि समेत लगभग 100 विशिष्टजन इस बैठक में मौजूद रहेंगे।
वाराणसी पहुंचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत करेंगे।
