बीजापुर : जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी है, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
यह वारदात बीजापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पेद्दाकोरमा की बताई जा रही है, जहां नक्सलियों ने तीनों ग्रामीणों पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाते हुए उन्हें अगवा किया और फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
इस नृशंस हत्या के बाद ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है, वहीं सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146606
Total views : 8161664