रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं को मजबूती देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में परिवहन विभाग को 48 नए शासकीय वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, “यह परिवहन विभाग के लिए सौभाग्य का विषय है कि उसे आज 48 नई सरकारी गाड़ियां प्राप्त हुई हैं। पहले विभाग किराए की गाड़ियों से काम चलाता था। अब विभाग की कार्यक्षमता और दक्षता दोनों में वृद्धि होगी। ये वाहन RTO और फ्लाइंग टीम को सौंपे जाएंगे।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये वाहन न सिर्फ विभागीय कार्यों को गति देंगे, बल्कि सड़क सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाने में भी सहायक होंगे। इसके अलावा, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भी इन वाहनों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से ट्वीट कर बताया गया, “परिवहन विभाग को 48 नए शासकीय वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। यह वाहन सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायक होंगे। मैं परिवहन विभाग को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय।”
परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में भी इस उपलब्धि को लेकर उत्साह देखा गया। माना जा रहा है कि इन नए संसाधनों से राज्य में यातायात व्यवस्था और सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान में तेज़ी आएगी।
