Meghalaya Couple: तीनों आरोपियों की तस्वीरें आई सामने, अब खुलेगी सोनम की पोल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। तीनों आरोपियों राज कुशवाह, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आकाश राजपूत की तस्वीरें सामने आने के बाद अब मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

जहां एक ओर हत्यारों की पहचान से जांच तेज हो गई है वहीं दूसरी ओर अब सवाल सोनम की भूमिका पर भी उठने लगे हैं। क्या यह महज संयोग है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है? पुलिस अब सोनम के बयानों और उसके संपर्कों की भी गहराई से जांच कर रही है। जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

तस्वीरों से खुलेंगे कई राज

पुलिस ने इन तस्वीरों को जांच के अहम आधार के तौर पर जारी किया है। ये फोटो सीसीटीवी और गुप्त निगरानी से मिली जानकारी के बाद सामने आई हैं। अब इनकी मदद से आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है और उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। 

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति इन तीनों को पहचानता हो या फिर हाल ही में कहीं देखा हो तो तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा और उन्हें इनाम भी दिया जा सकता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment