विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आई.एच.डी.पी. पेण्ड्री के आवासीय उद्यान में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभाग, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, संबद्ध चिकित्सालय, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) के चिकित्सकों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस पर्यावरणीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के डीन डॉ. पी.एम. लूका, चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. ए.एम. देशकर, तथा आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रसूति एवं स्त्रीरोग विभागाध्यक्ष डॉ. मीना आरमों, सह-प्राध्यापक डॉ. सिद्धी सैनिक, एवं सहायक प्राध्यापक डॉ. रत्ना रंगारी ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन इंटर्न डॉक्टर संजय निर्मलकर, सौरभ मित्तल, एवं संजना द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केवल पौधारोपण करना नहीं था, बल्कि यह प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी को समझने और उसे निभाने की प्रेरणा भी था। पेड़ न केवल हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं, बल्कि मृदा की गुणवत्ता बढ़ाते हैं, जलवायु को संतुलित रखते हैं, और जैव विविधता को संरक्षित करने में सहायक होते हैं।

आज के शहरीकरण और औद्योगीकरण के दौर में वृक्षों की कटाई के कारण पर्यावरणीय समस्याएं जैसे कि प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन गंभीर होती जा रही हैं। ऐसे में पौधारोपण न केवल एक ज़रूरी कदम है, बल्कि यह हमारी सामाजिक और नैतिक ज़िम्मेदारी भी है।
कार्यक्रम की विशेष पहल के अंतर्गत, आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो रही प्रत्येक नवप्रसूता माताओं को एक पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया गया, और उन्हें अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया।
“एक पेड़, सौ सुख” — यह कहावत हमें याद दिलाती है कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं। आइए, हम सब मिलकर इस धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लें, और अपने छोटे-छोटे प्रयासों से एक बड़ा परिवर्तन लाएं।
