रायगढ़। रायगढ़ वन मंडल के खरसिया रेंज के तेन्दुमुड़ी बीट के गुर्दा सर्किल में एक हाथी के बच्चे का गहरे कुएं में गिरने की घटना सुबह 4 से 5 बजे के बीच हुई। हाथी की चिंघाड़ सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। माना जा रहा है कि हाथी के बड़े दल का हिस्सा यह बच्चा पत्ते खाने के लिए पेड़ के पास गया था, लेकिन पैर फिसलने से वह कुएं में गिर गया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जेसीबी लेकर तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
यह घटना रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा क्षेत्र के चारमार जंगल में हुई पिछले दिन की घटना की याद दिलाती है, जहां भी एक हाथी का बच्चा कुएं में गिरा था। तब ग्रामीणों की मदद से जेसीबी द्वारा रास्ता बनाकर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला गया था। रेस्क्यू के बाद हाथी ने जेसीबी को सूंड लगाकर धन्यवाद दिया था और अपने दल के साथ जंगल की ओर चला गया था।
वहीं, सरगुजा के पर्यटक स्थल मैनपाट में 9 हाथियों का दल जंगल और आवासीय इलाकों में घूमता नजर आया। बीती रात मैनपाट के टाइगर पॉइंट के पास हाथियों की मौजूदगी देखी गई, लेकिन वन विभाग हाथियों की निगरानी में कुछ असफल रहा है।
