निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
सरगांव-सतनामी समाज का रीति नीति विवाह संस्कार,मृत्यभोज पर विरोध, सामाजिक कार्यक्रमों एवं सार्वजनिक स्थान पर मद्यपान व मांसाहार पर निषेध ,जन्मसंस्कार पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन नगर पंचायत सरगांव के नगपुरा रोड स्थित मंगल भवन में 6 जून 2025 शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होलीराम दिवाकर (अध्यक्ष कोर कमेटी एवं अधिवक्ता ),अध्यक्षता गयाराम टण्डन (अध्यक्ष स.स.सा. संगठन विधानसभा क्षेत्र बिल्हा),अतिविशिष्ट अतिथि के रूप संतोष धृतलहरे (परिक्षेत्र अध्यक्ष नवजीवन सतनामी समाज समिति सरगांव) की उपस्थिति में संगोष्ठी का शुभारंभ किया जाएगा।


नगर सरगांव परिक्षेत्र बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के सतनामी समाज का केंद्र बिंदु होने के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र के सतनामी समाज का एक दिवसीय संगोष्ठी कार्यक्रम में जन सैलाब उमड़ने की आशा व्यक्त की जा रही है।
ज्ञात हो कि क्षेत्र में नब्बे हजार से अधिक सतनामी समाज का बाहुल्य होने के कारण राजनैतिक,सामाजिक,गतिविधियों में हमेशा अमूल्य योगदान रहता है।इस शिविर का उद्देश्य समाज को एक सूत्र में बांधना,सामाजिक संस्कारों से दूर होते हुए युवा पीढ़ी का मार्ग प्रसस्त करना है।

