नई दिल्ली।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने 15 जून 2025 को प्रस्तावित NEET-PG 2025 परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया है। यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद लिया गया है। अब यह परीक्षा देशभर में एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, ताकि सभी अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा का स्तर समान रहे। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया आदेश?
सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ – जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संजय कुमार, और जस्टिस एनवी अंजारिया – ने याचिकाकर्ताओं की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित करने से पेपर के कठिनाई स्तर में अंतर आ सकता है, जिससे अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार) और अनुच्छेद 21 (जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार) का उल्लंघन होता है।
NBE ने स्थगन का कारण बताया
NBE ने बताया कि एकल शिफ्ट में परीक्षा आयोजित करने के लिए अधिक परीक्षा केंद्रों और तकनीकी तैयारियों की आवश्यकता है, जिसके लिए अतिरिक्त समय चाहिए। यही कारण है कि फिलहाल परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
याचिकाकर्ताओं की आपत्ति क्या थी?
याचिका में तर्क दिया गया था कि NEET-PG जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षा को दो पालियों में कराना अनुचित है, क्योंकि इससे एक पाली के अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र के स्तर में लाभ या हानि हो सकती है। याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि NEET-PG 2024 में दूसरी पाली का पेपर अपेक्षाकृत आसान था, जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी।
छात्रों को मिली बड़ी राहत
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को छात्रों की वर्षों पुरानी मांग की पूर्ति माना जा रहा है। NEET-PG 2025 अब एक ही शिफ्ट में, समान कठिनाई स्तर के साथ आयोजित होगा, जिससे सभी परीक्षार्थियों को समान अवसर मिलेगा।
नई तारीख जल्द होगी घोषित
NBE ने कहा है कि बोर्ड अब परीक्षा को अधिक निष्पक्ष, पारदर्शी, और समान स्तर पर आयोजित करने की दिशा में काम कर रहा है। परीक्षा की नई तिथि और कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा।
