पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ देश में पांचवें स्थान पर

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर, 25 मई 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू की गई पीएम आयुष्मान वय-वंदना योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। राज्य में अब तक 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के 3 लाख 60 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के वय-वंदना कार्ड बन चुके हैं। इस उपलब्धि के साथ छत्तीसगढ़ पूरे देश में कार्ड निर्माण में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

यह उपलब्धि ऐसे समय में आई है जब राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे बड़े राज्यों को पीछे छोड़ते हुए छत्तीसगढ़ ने यह मुकाम हासिल किया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के मार्गदर्शन में राज्य में योजना के क्रियान्वयन को तेज गति मिली है।

राज्य के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर कार्ड निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र वरिष्ठ नागरिक इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज के लाभ से वंचित न रहे। पंजीयन के लिए शासकीय विभागोंसामाजिक संस्थाओंपेंशनर्स संघवरिष्ठ नागरिक संघवृद्धाश्रम और निजी आवासीय सोसायटियों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

अक्टूबर 2024 में देशभर में शुरू हुए वय-वंदना कार्ड पंजीयन अभियान में छत्तीसगढ़ ने नवंबर 2024 के बाद से तीव्र गति से कार्य किया, जिससे यह सफलता संभव हुई।

कोई भी नागरिक जिसके परिवार में 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सदस्य हैं, वे नजदीकी शासकीय अस्पताल, सीएमएचओ कार्यालय या स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा, टोल फ्री नंबर 104 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डिजिटल रूप से सुविधा लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से “आयुष्मान भारत एप” व “आधार फेस आईडी एप” डाउनलोड कर स्वयं भी पंजीयन किया जा सकता है।

राज्य सरकार ने 6 जिलों को “वय-मित्र” जिले घोषित किया है, जहां 60 प्रतिशत से अधिक पंजीयन कवरेज हो चुका है। इन जिलों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे वय-मित्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविरमोबाइल मेडिकल यूनिटटेली-मेडिसीनमानसिक स्वास्थ्य काउंसलिंगसियान-जतन शिविर और आयुष चिकित्सा पद्धति से उपचार की व्यवस्था की गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment