बालोद पुलिस का विशेष अभियान – 814 वाहन चालकों पर कार्रवाई, ₹1.65 लाख से अधिक शुल्क वसूला..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

बालोद। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन में बालोद पुलिस द्वारा विगत सप्ताह विशेष मोटर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) देवांश सिंह राठौर एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक राकेश ठाकुर ने किया, जिसमें जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी सक्रिय रूप से शामिल रहे।

अभियान के दौरान कुल 814 लापरवाह वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए ₹1,65,100 की राशि वसूल की गई।

विशेष रूप से मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने के 04 प्रकरणों में ₹21,200, एवं शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 06 प्रकरणों में ₹60,000 का अर्थदंड न्यायालय द्वारा आरोपित किया गया।

इन गंभीर मामलों में संबंधित चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है।

सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत समाधान शिविरों में “जागरूकता रथ” के माध्यम से आम जनता को सड़क सुरक्षा, साइबर अपराध एवं नवीन कानूनों की जानकारी दी जा रही है। पाम्पलेट वितरण एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य भी लगातार जारी है।

यातायात पुलिस बालोद की अपील:

शराब सेवन कर वाहन न चलाएं।

मालवाहक वाहनों में सवारी परिवहन न करें।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें।

रात्रि में हाई बीम का उचित प्रयोग करें।

वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

नाबालिगों को वाहन न सौंपें।

सभी वाहन दस्तावेज साथ रखें।

बालोद पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है एवं सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील करती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment