बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में बालोद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजिला चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्यों से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, नगदी तथा चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, कार एवं उपकरण बरामद किए गए हैं।
प्रकरण की शुरुआत 27 अप्रैल 2025 को बालोद थाना क्षेत्र के उमरादाह एवं झलमला में हुई चोरी की दो वारदातों से हुई। अज्ञात चोरों ने रात के समय दो मकानों के ताले तोड़कर घर में रखे नगदी व जेवरात चोरी कर लिए। सूचना पर तत्काल एसडीओपी देवांश सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय द्वारा निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम में थाना बालोद और साइबर सेल के अधिकारी शामिल रहे।

त्रिनयन ऐप व सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग
जांच के दौरान त्रिनयन ऐप की मदद से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध मोटरसाइकिलों व आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों ने चेहरा ढककर वारदात को अंजाम दिया था, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही थी। फिर भी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर टीम ने आरोपियों की पहचान कर दबिश देना प्रारंभ किया।
केरल और गोवा तक पहुंची पुलिस टीम
मुख्य आरोपी आरिफ खान उर्फ राजा खान, निवासी शांती नगर, राजनांदगांव को पहचान कर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अनवर खान (निवासी नेवई बस्ती, दुर्ग) और राजू मेश्राम के साथ मिलकर वारदात करना स्वीकार किया। अनवर को दुर्ग से और राजू मेश्राम को गोवा से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी के जेवरात राजनांदगांव निवासी सोनार नथमल सोनी को बेचना स्वीकार किया, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।

चोरी की बनायी रणनीति
आरोपियों ने जेल में एक-दूसरे से पहचान के बाद गैंग बनाकर चोरी की योजना बनाई। आरिफ खान ताले तोड़ने व मोटरसाइकिल चालू करने में माहिर है, जबकि अनवर आलमारी खोलने में। दोनों ने मिलकर राजू मेश्राम और सन्नी निमजे को भी अपने गिरोह में शामिल किया।
गिरफ्तार आरोपी पहले भी कई जिलों में चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। बालोद जिले के थाना बालोद, देवरी, अर्जुन्दा, गुण्डरदेही समेत राजनांदगांव, दुर्ग, बेमेतरा जिलों में कुल 18 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, 2 मोटरसाइकिल, 1 कार, लोहे की रॉड, पेचकस, प्लास आदि औजार बरामद किए हैं।
आरोपी पहले दूसरे जिलों से मोटरसाइकिल चुराते और नंबर प्लेट बदलते थे। दिन में रेकी कर रात्रि में सूने मकानों में चोरी करते थे। चोरी के बाद जेवरात बेचकर पैसे आपस में बांट लेते थे।
इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल बालोद और थाना बालोद की संयुक्त टीम की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक बालोद ने टीम के कार्य की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Author: Deepak Mittal
