युवा व्यवसायी, लेखक व पत्रकार निर्मल अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के चलते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता ने विश्व पटल पे भारत का ध्वज फताका लहरा दिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की वैश्विक छवि में काफी मजबूती आएगी और भारतीय सेना के शौर्य और साहस की गाथा लिखी जाएगी। आतंकवाद के खिलाफ लिए गए इस निर्णय ने 140 करोड़ देशवासियों को गर्व और आत्मविश्वास से लबालब करके सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है।सेना ने यह साबित कर दिखाया की कार्य के प्रति सेवा और समर्पण क्या होता है। 100 किलोमीटर दूर अतंकवादियो के मुख्यालय को नष्ट कर भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से स्वर्णिम इतिहास लिखा है।
“जज्बा-ए-देशभक्ति का चढ़ेगा जब जब फितूर..
इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा ऑपरेशन सिंदूर”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8122176
Total views : 8123571