पेंड्रा बना शिमला, मौसम का बदला मिजाज

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

मौसम के अचानक बदलते मिजाज से छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के हालात शिमला की भाँति हो गए है।


आज मौसम ने अचानक करवट ली है और भीषण गर्मी से तपते इलाके में दोपहर तेज आंधी, झमाझम बारिश और कई जगहों पर भारी ओलावृष्टि देखने को मिली। मौसम के इस बदले मिजाज ने जहां लोगों को गर्मी से राहत अवश्य दी है लेकिन किसानो को चिंतित कर दिया है। अचानक हुए इस तेज ओलावृष्टि के चलते फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की खबर मिल रही है।


पिछले एक घंटे की बारिश में पेंड्रा और ग्रामीण क्षेत्र ओलावृष्टि के चलते शिमला बन गया है।चारों तरफ बर्फ की चादर फैल गई है। कई जगहों पर वज्रपात की भी खबरें मिल रही हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही बना रहेगा।


भीषण गर्मी में ओलावृष्टि ने बर्फ की चादर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मशहूर पेंड्रा अंचल को ओढा दिया है और सोशल मीडिया पे तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे वंही आते जाते राहगीर रुककर वीडियो और रील बनाने में लगे हुए है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment