बालोद : भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2012 बैच की अधिकारी श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने आज बालोद जिले के कलेक्टर के रूप में संयुक्त जिला कार्यालय पहुँचकर पदभार ग्रहण किया।
पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और जल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुँचाना उनकी प्राथमिकता होगी। जल जीवन मिशन और जलजतन योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि जनता को बेहतर चिकित्सा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह प्रशासन की ज़िम्मेदारी है। सभी अधिकारी शासन की योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करें, यह निर्देश उन्होंने स्पष्ट रूप से दिए।
पदभार ग्रहण के अवसर पर अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम सुरेश साहू, एसडीएम प्रतिभा ठाकरे झा, एसडीएम शिवनाथ बघेल, एसडीएम रामकुमार सोनकर सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
गौरतलब है कि श्रीमती मिश्रा इससे पूर्व संचालक लोक शिक्षण एवं राज्य शैक्षणिक अनुसंधान परिषद रायपुर में कार्यरत थीं।
जनता को विकास का भरोसा, नई उम्मीदों की शुरुआत,, बालोद जिला कलेक्टर दिव्या मिश्रा के साथ विकास सबका साथ, 00000

Author: Deepak Mittal
