बच्चियों ने सीखा दुष्कर्मियों को सबक़ सिखाने के गुर..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

देवांगन समाज का सेल्फ़ डिफ़ेन्स ट्रेनिंग प्रारंभ

8 से 18 साल तक की बच्चियाँ पहुँची ट्रेनिंग लेने प्रदेश भर में होगा सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग- डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

अब बच्चियों को राह चलते छेड़ना या दुष्कर्म का सोचना भी महँगा पड़ेगा, क्योंकि लड़कियाँ अब आत्म रक्षा के लिए खुद तैयार हो रही है। एक पंच से दुष्कर्मियों को कैसे सबक़ सिखाया जाता है, इसकी ट्रेनिंग प्रदेश देवांगन समाज द्वारा आयोजित सेल्फ़ डिफ़ेन्स के शिविर में दिया गया।
शिविर में 8 से 18 साल की बच्चियाँ भाग भाग ले रही हैं।
प्रदेश महिला देवांगन समाज द्वारा आज बीरगाँव में प्रदेश व्यापी सेल्फ़ डिफ़ेन्स की निशुल्क ट्रेनिंग का आगाज हुआ । यह शिविर प्रत्येक रविवार को होगा । शिविर में ब्लैक बेल्ट राष्ट्रीय ट्रेनर अभिषेक पांडेय ने एक- एक पंच से दुष्कर्मियों को कैसे सबक़ सिखाया जाता है, इसकी ट्रेनिंग दी। उन्होंने बच्चियों को बेड टच और गुड टच में फ़र्क़ करना सिखाया ।ट्रेनर पायल और डिगेश्वरी ने दंड चलाना सिखाया । शिविर में बच्चियों का उत्साह देखते ही बन रहा था।

प्रदेश देवांगन समाज के अध्यक्ष डॉक्टर ओमप्रकाश देवांगन ने कहा कि आजकल 3 साल की बच्चियाँ भी समाज में सुरक्षित नहीं है। पिछले दिनों दुर्ग में 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी, ऐसी घटना दिल को झकझोर देती हैं। ये घटना दोबारा किसी के साथ भी न घटे, इसलिए देवांगन समाज प्रदेश भर में सर्वसमाज की बच्चियों के लिए सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग शुरू कर रहा है । बीरगाँव में आज इसका औपचारिक उद्घाटन किया गया। इसे पूरे प्रदेश भर में फैलाया जाएगा।

इस अवसर पर प्रदेश देवांगन समाज के मीडिया एवं प्रचार-प्रसार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दानसिंह देवांगन ने कहा कि हर बच्ची को अपने साथ होने वाले किसी भी घटना की जानकारी अपने परिवारवालों को देने की आदत डालनी चाहिए। जहां भी लगे कि कोई व्यक्ति उसे ग़लत तरीक़े से छूने या छेड़ने का प्रयास कर रहा है, उसका तत्काल प्रतिरोध करना चाहिये, इससे उसकी आगे बढ़ने की हिम्मत कभी नहीं होगी।

प्रदेश महिला देवांगन समाज की प्रदेश अध्यक्ष रेणु देवांगन ने कहा कि हर माँ-बाप को अपनी बच्चियों को सेल्फ़ डिफ़ेन्स की ट्रेनिंग देना चाहिए।

कार्यक्रम में प्रदेश महिला देवांगन समाज की प्रदेश महासचिव शृद्द्हंजली देवांगन, संरक्षक लता देवांगन, ज़िला अध्यक्ष चंद्रकला देवांगन. डोमेश देवांगन उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *