अवैध महुआ शराब बंदी को लेकर महिला संगठन हुए लामबंद

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नशामुक्ति रैली के दौरान शराब विक्रेताओं द्वारा अभद्र गाली, जान से मारने की धमकी,धक्कामुकी व मारपीट को लेकर प्रकरण दर्ज

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

पथरिया-मुंगेली जिले के पथरिया विकाशखण्ड अंतर्गत ग्राम कोकड़ी मझरेटा में अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री को बंद कराने की मांग करने वाली महिला संगठन के सदस्यों से शराब विक्रेताओं द्वारा दुर्व्यवहार और मारपीट किये जाने का मामला सामना आया है।


इस विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला संगठन की अध्यक्ष गायत्री सागर ने इस मामले को लेकर लिखित शिकायत थाना पथरिया को दिया है।जिसमे उन्होंने बताया है कि वे गायत्री सागर पति नील सागर निवासी कोकड़ी मझरेटा जो कि महिला संगठन की अध्यक्ष है के द्वारा पिछले 05 दिनों से ग्राम कोकड़ी मझरेटा की महिलाओं और संगठन सदस्यों के साथ क्षेत्र में अवैध महुआ शराब के निर्माण और बिक्री को बंद कराने के उद्देश्य से नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया जा रहा था की बीते दिन शाम 7 बजे लगभग गांव के कौशल साहू पिता महेतरु साहू व भेषलाल साहू पिता महेतरु साहू ने अभद्र गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे और संतोषी नेताम को धक्का मुक्की देकर मारपीट किया गया जिससे उनके दाहिने कंधे पे चोंट आया है।

गायत्री सागर ने बताया कि कौशल व भेषलाल के द्वारा तुम लोग कुछ भी कर लो बिगाड़ नही पाओगे, पुलिस हमारी मुट्ठी में है महुआ शराब बनाएंगे भी और बेचेंगे भी कहकर हाथापाई करते हुए महिलाओं को वंहा से भगाने की कोशिश की गई। उन्होंने लिखित शिकायत में मामले में सलंग्न कौशल व भेषलाल पे उचित कार्यवाही करने गांव में जगह जगह शराब बनाने व बेचने वालों की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

थाना पथरिया द्वारा उनकी लिखित शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बी. एन. एस.) 2023 की धारा 296,115(2),351(2),3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है थाना प्रभारी रघुवीर चंद्रा ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *