बिलासपुर के बिल्हा जनपद पंचायत के ग्राम मोहनभाठा में चावल और शक्कर के बोरों पर चोरों द्वारा हाथ साफ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7 in बिलासपुर

बिलासपुर के बिल्हा जनपद पंचायत के ग्राम मोहनभाठा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात हुई है। लक्ष्मी महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित इस दुकान से अज्ञात चोरों ने भारी मात्रा में अनाज पार कर दिया। समूह की प्रभारी मनीषा यादव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार 24 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक राशन का वितरण किया गया था, जिसके बाद दुकान को बंद कर महिलाएं अपने घर लौट गईं। लेकिन 25 मार्च की सुबह करीब 6 बजे पूर्व सरपंच ने फोन पर सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।

महिलाएं जब मौके पर पहुंचीं, तो दुकान का मुख्य दरवाजा खुला मिला और ताला टूटा हुआ था। भीतर जांच करने पर पता चला कि दुकान से 30 बोरी चावल (प्रत्येक 50 किलोग्राम) और 2 बोरी शक्कर (प्रत्येक 50 किलोग्राम) गायब हैं। चोरी हुए राशन की अनुमानित सरकारी कीमत लगभग 1700 रुपये बताई गई है।

घटना की सूचना गांव के सरपंच, उप सरपंच, कोटवार और वार्ड पंच को दी गई। इसके बाद समूह की महिलाओं ने बिल्हा थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(अ) और 331(4) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर जांच आरंभ कर दी है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment