कोरबा: लिव-इन पार्टनर बनी मौत का शिकार, शिक्षक ने की हत्या और जलाया शव

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा के पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ पर महिला की मिली अधजली लाश मामले में पुलिस ने आरोपी मिलन दास को हिरासत में लिया है। आरोपी पेशे से शिक्षक है और उसका महिला के साथ अवैध संबंध था। महिला शादी के बाद अपने पति को छोड़ आरोपी शिक्षक के साथ लिव-इन में रह रही थी। दोनों के बीच विवाद बढ़ने पर शिक्षक ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला दिया।

मृतक महिला की पहचान ग्राम लाद निवासी 28 वर्षीय शशि कला के रूप में हुई।

दरअसल, तीन दिन पहले पाली थाना क्षेत्र के चैतुरगढ़ पहाड़ के पास राम टोक पहाड़ पर एक अधजली लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने महिला की पहचान करने की कोशिश की, तो पता चला कि महिला का नाम 28 वर्षीय शशिकला है, और वो ग्राम लाद की रहने वाली ​थी।

पूछताछ में पता चला कि शशिकला जब लाद हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं में पढ़ाई कर रही थी, तभी इसकी अपने शिक्षक मिलन दास के साथ बातचीत होती थी। वहां से कॉलेज में जाने के बाद भी शशिकला और आरोपी के बीच फोन से बातचीत होती थी। इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई और महिला का मिलन दास के साथ अवैध संबंध बन गया।

इसी दौरान जब घर वालों ने शशिकला की शादी की चर्चा की तो मिलन दास ने ही उसकी शादी करवाने में मुख्य भूमिका निभाई थी। करीब छह साल पहले शशिकला की शादी भुनेश्वर गोड़ से हुई थी। लेकिन महज 15 दिनों में ही वह ससुराल छोड़कर मायके आ गई और फिर मिलन दास के साथ कटघोरा में किराए के मकान में लिव-इन में रहने लगी।

जब इस बात की जानकारी शशिकला के घरवालों को मिली उन्होंने उससे संबंध तोड़ लिया। लेकिन श​शिकला का भाई अशोक उससे बातचीत करता था। कभी-कभी मिलने घर भी जाता था।

अशोक ने बताया कि कुछ दिन पहले 27 फरवरी को जब वह अपनी बहन से फोन पर संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, तो फोन बंद मिला। शक होने पर वह कटघोरा उसके घर पहुंचा, जहां उसे पता चला कि शशिकला और मिलन दास के बीच विवाद हुआ था। जब अशोक ने मिलन से शशिकला के बारे में पूछा, तो वो टालमटोल करने लगा।

अशोक को मिलन की बातों पर शक हुआ और उसने तुरंत पाली थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच में सामने आया कि 27 फरवरी को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद आरोपी मिलन ने शशिकला की हत्या कर दी।

हत्या के बाद मिलन दास ने अपने ड्राइवर की मदद से शव को गाड़ी में रखा और चैतुरगढ़ के पास राम टोक पहाड़ पर ले जाकर जला दिया। अधजला शव छोड़कर वे मौके से फरार हो गए।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *