दल्लीराजहरा : शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि लगभग 4:00 बजे मनीष ट्रेवल्स की एक नई बस आग की चपेट में आकर पूरी तरह जलकर खाक हो गई। यह बस दुर्ग से बारातियों को लेने के लिए न्यू बस स्टैंड, दल्लीराजहरा पहुंची थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड में खड़ी बस से अचानक धुआं उठता देखा गया। बस में सो रहे व्यक्ति ने धुआं देखकर तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग इंजन की तरफ से लगी, जिसने कुछ ही देर में पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन संपर्क करने में परेशानी आई। बाद में भिलाई स्टील प्लांट (BSP) की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बस के पास कई अन्य बसें और एक पेट्रोल टैंकर भी खड़ा था। अगर आग फैलती, तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन बस पूरी तरह जलकर राख हो गई, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146542
Total views : 8161560