सरगुजा जिले के बतौली आत्मानंद स्कूल में फेयरवेल पार्टी के दौरान सड़क पर हुड़दंग मचाने वाले 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया गया है। ये सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 12वीं के हैं।
फेयरवेल पार्टी के नाम पर छात्रों ने सड़क पर जमकर शोरगुल और अनुशासनहीनता की, जिससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी हुई। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कड़ा कदम उठाया और तुरंत प्रभाव से सभी 11 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि अभिभावकों या छात्रों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया जाता है, तो उन्हें आगामी परीक्षाओं से भी वंचित किया जा सकता है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुशासनहीनता को लेकर कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है और इस तरह की हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127527
Total views : 8132309