डोंगरगढ़ के विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर की पहाड़ी पर शाम को अचानक आग लग गई। पहाड़ी के घने जंगलों में लगी आग से दूर-दूर तक धुआं फैल गया। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले पहाड़ी पर तेज चमक दिखाई दी। बाद में वहां आग की लपटें उठती देखी गईं। आग इतनी बड़ी है कि शहर के कई हिस्सों से दिखाई दे रही है।
स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है। वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8127527
Total views : 8132309