जुहू पुलिस स्टेशन को सूचना मिली थी कि सैफ अली खान पर हमले मामले का एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा है। जिसके बाद संदिग्ध की फोटो भेजी गई। उस समय ट्रेन गोंदिया और राजनांदगांव स्टेशन के बीच में थी, लेकिन संदिग्ध को राजनांदगांव स्टेशन पर नहीं पकड़ा जा सका। इसके बाद दुर्ग स्टेशन पर दो टीमों का गठन किया गया। ट्रेन के दुर्ग पहुंचने पर सामने के जनरल डिब्बा में संदिग्ध को निरीक्षक एसके सिन्हा, सिपाही श्रीराम मीणा और महिला सिपाही निर्मला ने पकड़ा। संदिग्ध की फोटो मुंबई पुलिस को भेजी गई, जिन्होंने पुष्टि की कि वही व्यक्ति है। संदिग्ध को आरपीएफ पोस्ट दुर्ग लाया गया, जहां वीडियो कॉल के माध्यम से मुंबई पुलिस अधिकारियों से बातचीत करवाई गई।
दुर्ग आरपीएफ टीआई एसके सिन्हा ने बताया मुंबई पुलिस देर रात तक यहां पहुंच सकती है। संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था। दुर्ग आरपीएफ ने संदिग्ध आरोपी को अपनी कस्टडी में रखा हुआ है। मुंबई पुलिस दुर्ग आ रही है। वही मामले की पूछताछ करेगी। ट्रेन दोपहर करीब 1:30 बजे दुर्ग पहुंची थी।संदिग्ध जनरल डिब्बे में बैठा हुआ था। एसके सिन्हा ने बताया कि संदेही की पहचान मुंबई पुलिस के भेजे गए फोटो के आधार पर की गई। फिलहाल संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध हमलावर है या नहीं इसकी पुष्टि मुंबई पुलिस करेगी। मुंबई पुलिस के अधिकारी आज शाम तक दुर्ग पहुंच सकते हैं। संदिग्ध ने अपने बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया था। अभिनेता के गले, पीठ, हाथ और सिर समेत 6 जगहों पर चाकू से वार किया गया था। हमले के दौरान एक्टर की रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंस गया था जिसे सर्जरी कर बाहर निकाला गया। फिलहाल सैफ अली खान का इलाज मुबंई के लीलावती अस्पताल में चल रहा है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8128836
Total views : 8134226